रुदौली /अयोध्या :-Zameer Ahmad
रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पस्तामाफ़ी में नाले को पाट कर जबरन नाले की ज़मीन पर अवैध कब्जा क़िया जा रहा है। रुदौली क्षेत्र के ग्राम पस्तामाफ़ी गांव में जल निकासी नाले पर ट्राली से मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। जिससे आगामी बरसात व घरों से निकलने वाला पानी का निकलना मुश्किल हो जायेगा। आपको बता दे कि इसी गांव के निवासी राम जीत ने जल निकासी के नाले पर जबरन दबंगई के बल पर कई ट्राली मिट्टी डाल कर व्यसायिक पक्का निर्माण कराने में लगे हुए है। जिसके चलते गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीण ने इसकी शिकायत तुरन्त तहसील प्रशासन को दी। ग्रामीणों की शिकायत पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुँचकर मिट्टी पटाई का कार्य तो रुकवा दिया है। लेकिन पटी हुई मिट्टी को हटवाया नहीं गया तो जल निकासी को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी। लगभग तीन दिनों से नाले में मिट्टी के पटाई के कार्य के चलते ग्रामीणों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। जिससे गंदा पानी नालियों से उफनाकर सड़कों व गांवों की गलियों में भर जाने का अंदेसा है। जिससे संक्रमण बीमारियों भी फैल सकती है। वही पूर्व ग्राम प्रधान राकेश कुमार व वर्तमान ग्राम प्रधान भागीरथ द्वारा मनरेगा के अंतर्गत नाले की सफाई व खुदाई का कार्य भी किया जा चुका है। वही एसडीएम रुदौली प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि अगर किसी ने जानबूझकर कब्जे की नियत से नाला बंद किया है। या पाटा है तो जांच कराकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
