रुदौली कोतवाली मे आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

रुदौली /अयोध्या :- जमीर अहमद
कोतवाली रुदौली के प्रांगण मे ईद एवं अलविदा जुमा को लेकर शान्ति कमेटी की मीटिंग उपजिलाधिकारी रुदौली प्रवीण कुमार यादव व सीओ रुदौली आशीष निगम की संयुक्त नेतृत्व मे आयोजित की गई। बैठक मे सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारिक रुदौलवी ने अपने सम्बोधन मे एसडीएम से कहा कि रमजान का मुबारक महीना साल में एक बार आता है जिसका सभी को इंतजार रहता है तो आप अधिकारियों से निवेदन है कि कपड़े और चूड़ी व खाने पीने की दुकानें देर तक खुलती है जैसे सिलाई की दुकान, कपड़े की दुकान,और बाल कटिंग की दुकान जो देर रात तक खुलना मजबूरी होती है। अक्सर कस्टमर अपना काम काज और नमाज़ इबादत के बाद परिवार के साथ घर से बाहर निकलते है तो ऐसे में समान खरीदारी में देर होती है और दुकान बंद होने में भी तो ऐसे में तारिक रुदौलवी ने कहा ऐसे कोई चौकी प्रभारी उनको डांटे फटकारे ना इससे उनमें और समान खरीदने वालों में डर पैदा होता हां आप उनको प्यार से समझदा दे और एक सिपाही को जो मार्केट है जैसे कटरा नवाब बाजार दरगाह शरीफ एक एक सिपाही तैनात कर दें इससे लोगों में आसानी होगी और कोई अफराद अफरातफरी भी नहीं कर पाएगा बाकी हम लोग सभी जिम्मेदार इस बात की देख रेख करते हैं कि कोई शरारत ना करने पाए तो ईद की चांद रात तक थोड़ा अधिकारी हमारे व्यापारी भाइयों का सहयोग करे आगे तारिक रुदौलवी ने कहा कि रमजान इबादत का महीना है जिसमे अदब का पूरा खयाल करे परिवार के लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकलते समय जरूर समझाएं कि आप लोग नमाज़ पढ़ कर सीधे घर आए तेज गति में बाइक ना चलाए जिससे आप खुद अपनी जान के दुश्मन ना बने यह हमारे अलीम ओलमा एकराम की भी जिम्मेदारी है कि अपनी तकरीर में नवजवान बच्चों को यह भी ताकीद करें आप लोग मस्जिद से पूरी तहजीब के साथ निकले और सीधे बगैर शोर शराबे के अपने अपने घर जाए ना कि इसी बहाने किसी होटल पर बैठ कर देर रात निकलने और चाय पीने जाएं आप लोगों से गुजारिश है कि टाइम से दुकान खोलें और बंद करे कस्टमर अपना सामान खरीदे व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *