संवाददाता- अजय पांडे अकरम गांव थाना करछना प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के थाना करछना क्षेत्र के अंतर्गत ककरम गांव निवासी उषा देवी का आरोप है कि मैं अपनी ही जमीन में अपना मकान बनवा रही थी कि पड़ोसियों के ही द्वारा जबरन हमारे मकान को रोका गया। पड़ोसियों के ही द्वारा डायल 112 व चौकी प्रभारी भूंडा को सूचना देकर बुलवाया गया और मेरे मकान को जबरन रुकवा दिया गया। जबकि मैं अपना मकान अपने ही निजी जमीन पर बनवा रही थी फिर किस लिए रोका गया। पीड़िता का आरोप मैं यह पूछने के लिए चौकी प्रभारी के पास चौकी परिसर भूंडा में गई तो चौकी प्रभारी द्वारा डांट फटकार कर यहां से चली जाओ आपके द्वारा कोई खर्चा नहीं दिया गया है इसलिए यह काम रुकवा दिया गया है वहीं महिला के द्वारा क्या कुछ आरोप लगाया जा रहा है देखें पूरी खबर वीडियो में, विडियो हुआ वायरल।
2025-03-30