रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad
रुदौली तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात डाक्टरो की घोर लापरवाही सामने आयी है, जब प्रसव पीड़ा से कराह रहीं थी तो उस महिला को उपचार नहीं मिला मामला रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहाँ पर ग्राम सभा गड़रियाँ का पुरवा निवासी राम आशीष अपनी पत्नी पूनम देवी को 7/4/2025 की भोर 4:30 बजे प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए लाये थे जहाँ पर A.N.M. बृजेश कुमारी यादव मौजूद थी उन्होंने बिना मरीज को हाथ लगाए बोलने लगी इसको यहाँ से ले जाइये हम कुछ नहीं कर सकते हमारे पास कोई सुविधा नहीं है महिला के परिजन ने हाथ जोड़ कर काफ़ी मिन्नतें की लेकिन ANM बृजेश कुमारी ने एक भी ना सुनी राम आशीष ने कहा की आप के लिए हम लोग एक गरीब किसान है लेकिन हम आप की बात रुदौली विधायक जी से करा दे तो आप उनकी तो सुनेगी इस बात पर ANM भड़क गई उन्होंने कहा विधायक क्या मुख्यमंत्री से भी बात करवाओगे तो भी यहाँ कुछ होने वाला नहीं जबकि पीड़ित महिला के साथ गांव की आशा बहु ऊषा देवी भी थी उसने कहा मैडम एक बार देख तो लीजिये बच्चे का सिर बाहर आ गया है लेकिन ANM ने एक भी ना सुनी और बोली आप लोग कही प्राइवेट अस्पताल मे ले जाइये इतना कहने के बाद ANM अपने स्टॉफ रूम मे चली गई तो राम आशीष ने सुबह 5:00 बजे अपनी दर्द से कारहती हुई पत्नी को गाड़ी मे बैठा कर राज हॉस्पिटल मे ले गया जैसे हि राज अस्पताल के सामने महिला पहुंची हि थी कि सड़क पर हि महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया जिसका उपचार राज अस्पताल मे चल रहा है! कहने की बात ये है की वर्तमान मे रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जो हाल है शायद हि कही का हो एक तरफ योगी जी आम लोगो को हर सुविधा देने का निरंतर प्रयास कर रहे है तो दूसरी तरफ योगी सरकार को इन जैसी कर्मचारी व डॉक्टर बदनाम करने का प्रयास कर रहे है जो काफ़ी निंदनीय है.
CHC रुदौली की महिला डॉक्टर अंजू जायसवाल ने बताया कि हम छुट्टी पर लखनऊ मे थे और बृजेश कुमारी हमारे यहाँ स्टाफ नर्स है अगर मरीज को बिना देखे वापस कर दिया है तो बहुत गलत क़िया उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.


