कानपुर नरवल: sanjay singh


कानपुर के नरवल तहसील में शनिवार को संपन्न हुए तहसील दिवस में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी विधवा पेंशन बंद किए जाने की शिकायत की। एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर और एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भीतरगांव की 70 वर्षीय रामकली ने अपना दर्द बयां किया।
रामकली ने बताया कि 2021 से पहले उन्हें विधवा पेंशन मिलती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनकी पेंशन बंद हो गई। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी दौरान यूपी आदर्श व्यापार मंडल नरवल इकाई ने एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर रामादेवी चौराहे से सिकठिया छिवली नदी पुल तक सिर्फ एक अंडरपास है। इस कारण लोगों को 5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है।
कानपुर एयरपोर्ट से रामादेवी और नरवल तहसील जाने के लिए लोग गलत दिशा में वाहन चलाने को मजबूर हैं। इससे जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाएं भी होती हैं। सकरी सर्विस रोड की वजह से स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की गई है।