थाना महाराजपुर व स्कॉर्ट टीम को मिली बड़ी सफलता

संजय सिंह थाना महाराजपुर व स्कॉर्ट टीम को मिली बड़ी सफलता कानपुर आउटर पुलिस और उसकी एक टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक शातिर अपराधी शिवम मिश्रा मूल निवासी ग्राम उसरैना थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को महोली मोड से ग्राम महोली जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र महाराजपुर से घेराबंदी कर पकड़ लिया पुलिस ने मौके पर कुल 12 अदर देसी नाजायज तमंचा 8 देसी तमंचा 315 बोर एक आदत पूनिया 315 बोर दो अगर देसी तमंचा व शस्त्र बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद किया अभियुक्त सलाह तैयार कर अन्य जनपदों में बेचते थे रविवार को कानपुर आउटर क्षेत्राधिकारी सीओ सदर ऋषिकेश यादव ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया सीओ ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर की सूचना मिली कि महोली मोड स्थित ग्राम महोली की तरफ जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछताछ की गई तो बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के कारण अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाने के कारण मैं और मेरा एक साथी उन्नाव जनपद में सही जगह चिन्हित कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगाकर असला बनाने वाले चने जा रहे थे क्योंकि मेरा साथी इस काम को काफी समय से कर रहा है उसी के पास अवैध शस्त्रों की मांग जनपद उन्नाव से आई थी तथा उसकी डिमांड को पूरा करने के लिए हम लोग शब्दों को लेकर आए थे तथा फैक्ट्री बनाने के उपकरण भी साथ लाए थे हम लोग उन्नाव जनपद में भी फैक्ट्री लगाकर सशस्त्र बनाकर सप्लाई कराने के उद्देश्य अपने जनपद रायबरेली से आए थे क्योंकि उनका हर पुलिस हम लोगों के काम के बारे में जान गई थी तथा हम लोगों को तलाश कर रही थी अभियुक्त के विरुद्ध थाना महाराजपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है अग्रिम कार्रवाई पुलिस और स्वाट टीम अभियुक्त से पूछताछ करके उसके साथी और अन्य नेटवर्क को खंगाल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *