

(दानिश खान)
कानपुर आज तालिमी बेदारी कारवां पर एक सेमिनार चर्चा का आयोजन सफी होटल चौराहा बेकन गंज में किया गया जिसमें आए हुए वक्ताओं ने कहा आज कल के दौर में तेज़ी से कामयाबी की तरफ बढ़ती दुनिया में अगर आपका बच्चा अनपढ़ है तो उसके लिए दीन व दुनिया में बढ़ना नामुमकिन हो जाएगा। इस महंगाई के दौर में मंहगाई के चलते जो लोग अपने मासूम बच्चों को काम पर लगा देते है वो उनके मुस्तकबिल के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे बच्चे ज़िंदगी भर मज़दूरी करते है और कारोबारी नहीं बन पाते। तालिमी बेदारी कारवां के कार्यकर्ता आपसे अपील करते है कि सुबह 2 घंटे के लिए अपने बच्चों को मदरसा या स्कूल ज़रूर भेजे जहां दीनी तालीम और दुनियावी तालिम मिल सके, मौजूदा हालात के पेश ए नज़र तालीम के लिए हम लोगों ने (दी ब्रिटिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट) से बात की है जहां आप अपने बच्चों को सिर्फ 2 घंटे का वक्त निकाल कर 6 महीना में इंग्लिश और कंप्यूटर की तालीम दिला सकते है जिसकी फीस सिर्फ 200 रुपए प्रति महीना रखी गई है। यतीम और बेसहारा बच्चों को तालीम मुफ्त दी जाएगी।
हमारी कमेटी का कहना है कि आप अपने बच्चों को इसमें थोड़ा समय ज़रूर लगवाए ताकि आगे चलकर आपके बच्चों को कोई दिक्कत ना हो। एक काबिल आदमी कोई भी काम कर सकता है इज़्ज़त के साथ जबकि अनपढ़ आदमी को पैसे से ज़्यादा ज़िल्लत मिलती है।
इसलिए हमारी ज़िंदगी में दीन व दुनियावी तालीम का होना बहुत ज़रूरी है। जिससे हमारी दुनिया और आखिरत दोनों बन जाएगी जो हमारे लिए बहुत ज़रूरी है। आए हुए वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी और पढ़ाई पर लोगो से जोर दिया जिससे बच्चों का अच्छा भविष्य बन सके, कार्यक्रम में मुख रूप से
डॉ. मो. गयासुद्दीन (पेट रोग)
डॉ. मुबारक अली (नईम हामिद हॉस्पिटल)
क़ारी जमाल अहमद साहब (इमाम, चूड़ी वाली मस्ज़िद)
वक़ास बवेजा साहब (सदस्य शम्सी बैतुलमाल) अफसाना बानो यूपी पुलिस
शरीफ अहमद साहब (मगफिरत फाउंडेशन) हयात जफर हाशमी, आजाद इस्लामसैयद कामरान हसन, शाहिद कामरान, महबूब आलम, मुर्तजा खान, हाजी सलीस,मो फहीम, मो० शाहरुख, अच्छे मियां, फरहान,
संयोजकः अलीम सर आदि लोग उपस्थित रहे।