हज यात्रियों को हज यात्रा की मुबारकबाद देकर किया विदा : अब्बास अली जैदी

Zameer Ahmad

रुदौली-अयोध्या। रुदौली विधान सभा क्षेत्र से 2025 की हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों से मिलकर समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार नेता व दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मन्त्री अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुशदी मियाँ ने मिलकर मुबारकबाद व शुभकामनाएँ दी। अब्बास अली जैदी प्रत्येक वर्ष रुदौली विधान सभा क्षेत्र से जाने वाले हाजियों से परम्परागत रूप से मिल कर रवाना करते हैं।
अब्बास अली जैदी ने इस अवसर पर कहा की वह लोग सौभाग्य शाली व खुशनसीब होते हैं जो हज की यात्रा पर जाते हैं।उन्होंने पवित्र यात्रा पर जाने वाले हाजियों से भारत की ख़ुशहाली की दुआ करने कि बात कही।उन्होंने मुल्क के दुश्मनों से हिफ़ाज़त फ़रमाने की भी बात करी । अब्बास अली जैदी ने मुल्क के भाई चारे को बनाए रखने की भी दुआ करने की दरखास्त हज यात्रियों को दी। रुदौली क्षेत्र के कस्बा रुदौली सहित ग्राम खंडपिपरा, शुजागंज, हरौरा आदि गांव का दौरा कर हाजियों से भेंट की। इस अवसर पर मो. अतीक खां,शाह मसूद हयात उर्फ़ गजाली मियाँ,अली मियाँ, शिब्ली, मुमताज़ सभासद, हाफिज सबाउद्दीन, मुनववर अली, बाबा मुस्तकीम, तुफैल अहमद, हाजी अशफाक, जल्लू, अलीम आरा मशीन, मो. सफीर बिचाला, मो. कफील , मो. जफीर,पूर्व कोटेदार मो. इरफान बिचाला आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *