स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एस आई ओ) कानपुर की ओर से दसवीं और बारहवी के सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कृत प्रोग्राम आयोजित किया गया

संवाददाता: Sardar Malik

एस आई ओ ने किया प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित

कानपुरः 25 मई 2025 रविवार को स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एस आई ओ) कानपुर की ओर से दसवीं और बारहवी के सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कृत प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत इनॉग्रल स्पीच के साथ प्रोग्राम के माध्यम को बताने के लिए ब्रदर शाहहजेब खान (एस आई ओ सचिव चमनगंज यूनिट) ने करते हुए बताया कि पुरस्कृत सम्मान का उ‌द्देश्य यह की आप देश के युवा हो आपको अभी और आगे बढ़ना है प्रोग्राम में 120 छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें नसर नसीम बारहवी कक्षा की छात्रा ने 93% अंकों के साथ पहला स्थान उत्तीर्ण किया और आसिया ने दूसरा स्थान और फहद नसीम ने 93% अंकों के साथ तीसरा स्थान उत्तीर्ण किया।

पुरस्कृत प्रोग्राम के साथ-साथ बच्चों के करियर काउंसलिंग के प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया जिसको ब्रदर कैफ़ खान (अध्यक्ष एस आई ओ यूपी सेंट्रल जोन) के द्वारा आरंभ किया गया। जनाब कैफ खान ने कहा कि देश के छात्र और युवा देश के अविष्य हैं यदि इन छात्रों का सही मार्गदर्शन किया गया तो यह देश और समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे और देश को विकास और समृ‌द्धि की ओर लेकर जाएंगे। साथ ही डॉक्टर आलम साहब (नाजिम शहर जमाते इस्लामी हिंद कानपुर) ने विज़न ऑफ़ लाइफ प्रोग्राम को प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि हमारे जीवन का उ‌द्देश्य सिर्फ बारवीं या दसवीं कर लेना नहीं होना चाहिए बल्कि हम जीवन में शिक्षा और अच्छाइयों के साथ और कितना आगे बढ़ सकते हैं इस पर पर हमेशा परिश्रम करते रहना चाहिए।

आखिर में मुख्य अतिथि इंजीनियर यूनुस मुल्ला साहब (राष्ट्रीय सचिव, एस आई ओ आफ इंडिया) ने प्रोग्राम में बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए हायर एजुकेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि दसवीं और बारहवीं के बाद हम और भी बहुत कुछ उत्तीर्ण कर सकते हैं उन्होंने अलग-अलग फील्ड पर रोशनी डालते हुए बच्चों की कैरियर काउंसलिंग भी की अंत में पुरस्कृत प्रोग्राम को ब्रदर जैद (अध्यक्ष एस आई ओ बाबू पुरवा यूनिट) ने निष्कर्ष प्रस्तुत किया।

प्रोग्राम में डिस्ट्रिक ऑर्गेनाइजर मो हाशिर ने अपनी उपस्थिति दी। साथ ही शहर के विभिन्न स्कूल के छात्र भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *