कानपुर नगर: सरदार मलिक
कानपुर थाना रेलबाजार पुलिस का सराहनीय कार्य.
रेलवे स्टेशन से लापता हुए बच्चे को महज़ तीन घंटे में किया बरामद.
परिजनों ने बच्चे के लापता होने की रेलबाजार चौकी में दी थी सूचना.
रेलबाजार चौकी इंचार्ज विनीत कुमार की तत्परता से सकुशल बरामद हुआ मासूम.
बच्चे के सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने थाना रेलबाजार पुलिस का जताया आभार.