रुदौली/अयोध्या :- Zameer Ahmad
आज पूरी दुनियां में औद्योगिक निर्माण और आवासीय भवनों के बनने के चलते जहाँ एक ओर दिनों – दिन खेती किसानी करने वाली जमीन घटती जा रहीं है वही दूसरी ओर आबादी बढ़ती जा रहीं है जिसके चलते क़ृषि बैज्ञानिको के समक्ष आने वाले समय में सभी को दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराने की चुनौती बढ़ गयी है समय रहते हम किसान भाइयों को बैज्ञानिको के बताये रास्ते पर चलकर क़ृषि, सब्जी और बागवानी में पैदावार बढ़ाने की ओर ध्यान देने की जरुरत है देश ही नहीं पूरी दुनियां में ग्लोबल वार्मिंग के चलते मौसम में अकल्पनीय बदलाव देखने में आ रहे है ऐसे में भारतीय किसानों को मौसम, परिस्थिति और मांग के अनुरूप खेती करने की जरुरत है उक्त बातें बाबा शिवराज बली स्मारक विद्यालय जखौली में आधुनिक खेती समय की जरुरत विषय पर आधारित किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही, धरती पर जल, जंगल और जीवन को बचाने के लिए विधायक राम चंद्र यादव नें उपस्थित किसानों से एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वाहन किया कार्यक्रम का आयोजन सदस्य प्रबंध समिति सहकारी गन्ना बिकास समिति गनौली राम प्रेस यादव नें किया तथा गोष्ठी को सरकार और सी.बी.बी.ओं. के प्रतिनिधि के तौर पर आए संदीप सिंह और रवि मौर्या नें किसानों को एफ.पी.ओ. के महत्त्व और उसकी जरुरत को विस्तार से समझाया, मिल कर्मचारी राजेश कुमार यादव नें गन्ना से गुड़ और राब बनाकर बेचने तथा डॉ. मालिक राम रावत नें अमरुद की बागवानी पर बिस्तार से चर्चा की इस अवसर पर विकास मिश्रा, गन्ना डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार गौतम, पूर्व DDC राम भवन रावत, प्रधान राम बरन चौहान, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान मुन्ना लाल रावत, शिव शंकर मौर्या, रक्षा राम यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित थे