




रूदौली अयोध्या।- अहमद जीलानी खान
👉नेपाल के पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से नेपाल का पानी छोड़ा जाने का असर अब रूदौली के तराई क्षेत्र के रौनाही तट बंध के नदी के तटों पर दिखने लगा है।जल स्तर फिलहाल 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है।
👉रुदौली के पस्ता बरई बाढ़ कैम्प कार्यालय व रौनाही तटबंध के तहसील प्रशासन ने पूरी तैयारियों का दावा किया है,लेकिन हकीकत कुछ और ही है। सरयू नदी का जलस्तर को बढ़ते देख ग्रामीण भयभीत हैं। दो दिन से लगातार बढ़ रहे जलस्तर से इलाके में हड़कंप मच गया है।
👉कैथी गांव के ग्रामीण अपनी नावों को ठीक करने में जुट गए है। ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर दो दिनों से बढ़ रहा है। जिला व तहसील प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया है । हम लोग अपनी नावों को ठीक-ठाक कर रहे हैं क्योंकि तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी नावों की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
👉कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर गांव के आने-जाने के सारे रास्ते बंद हो रहे हैं चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगता हैं तहसील क्षेत्र के कोपेपुर, कोटरा में बरई, सराय नासिर, चक्का, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, कैथी व महंगू,सराय नासिर, पास्ता माफी,का पुरवा सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया कि हम लगातार बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं अपनी राजस टीम को भी वहां लगा रखा है। अभी ऐसी कोई खतरें की समस्याएं नहीं है अगर कोई समस्या बाढ़ से होती है तो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई है। दो दिनों से पानी बढ़ रहा है आने जाने के लिए नाव लगायीं गई है।