अहमद जीलानी खान
अयोध्या।
बाग बीजेशी के दलित परिवारों ने आज अयोध्या के टेढ़ीबाजार स्थित सीओ ऑफिस पहुंचकर उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात की। पीड़ितों का आरोप है कि अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन विस्तार परियोजना के तहत उनकी बस्ती के 99 परिवार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन अब तक न पुनर्वास हुआ है और न ही मुआवजा मिला है।
इनमें से 34 परिवारों के पास प्रधानमंत्री आवास भी हैं, जिससे अधिग्रहण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ितों की मांग है कि उन्हें पहले कहीं बसाया जाए, फिर अधिग्रहण किया जाए। नजूल विभाग के लेखपाल रामवृक्ष मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्षद विनय जयसवाल, राजेश महाराज, दीपक सोनकर समेत करीब पांच दर्जन लोग उपस्थित रहे।
2025-07-06