15 दिनों मे सी. एच. सी. रुदौली पर डाक्टरो की कमी होगी पूरी, सी एम ओ ने दिया आश्वासन

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad

शनिवार को सी एच. सी. रुदौली पर सी. एम. ओ. अयोध्या द्वारा औचक निरिक्षण क़िया गया जहाँ पर भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अफजल बेधड़क व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेन्दर पाण्डेय व ब्लॉक अध्यक्ष ज़मीर अहमद पस्ता ने सी. एच. सी. पर डाक्टरो की कमी व मूलभूत सुविधाओ के अभाव से अवगत कराया किसान यूनियन भानु संगठन के मो. अफजल बेधड़क व रामेन्दर पाण्डेय ने कहा कि सी. एच. सी. पर हड्डी का कोई भी डाक्टर नहीं है जिससे मरीजो को काफ़ी असुविधा होती है क्यूंकि NH27 मात्र 1 किलोमीटर दूर है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसमे हड्डी के डाक्टरो की अहम भूमिका होती है उसके बाद एक सर्जन की जरूरत पड़ती है और इन दोनों विभाग का कोई भी डाक्टर नहीं है इस बात पर सी. एम. ओ. अयोध्या ने कहा है कि 15 दिनों मे दोनों विभाग के डाक्टरो की नियुक्ति कर दी जाएगी! वहीं मूलभूत सुविधाओं के विषय मे किसान नेताओं ने कहा कि रुदौली सी. एच. सी. पर अल्ट्रासॉउन्ड की सुविधा भी नहीं है जिसके कारण सरकारी डाक्टर सी. एच. सी. के बाहर पान की दूकान की तरह खुले पैथालॉजी व अल्ट्रासॉउन्ड केंद्र पर जाँच को मजबूरन भेजते है जिसके कारण गरीब किसानो व मजदूरों से एक मोटी रकम जाँच केन्द्रो द्वारा वसूला जाता है इस बात पर सी. एम. ओ. साहब ने किसान यूनियन के नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि अल्ट्रासॉउन्ड मशीन के लिए शाशन को चिट्ठी भेजेंगे ताकि अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजो को बाहर ना जाना पड़े! किसान यूनियन नेता रामेन्दर पाण्डेय ने कहा कि डाक्टरो की कमी की वजह से सी.एच.सी. में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता। चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सी. एम. ओ. साहब ने 15 दिनों का समय लिया है अगर 15 दिनों बाद डाक्टरो की कमी को पूरा ना क़िया गया तो भारतीय किसान यूनियन (भानु संगठन ) सी. एच. सी. रुदौली मे धरने पर बैठ जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी इस मौके पर किसान यूनियन भानु संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अफजल बेधड़क, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेन्दर पाण्डेय, रुदौली ब्लॉक अध्यक्ष ज़मीर अहमद पस्ता, अनिल साहू,व निर्मल कुमार गुप्ता,अबुकलाम, हंसराज, हसींनुद्दीन आदि सहित दर्जनों सदस्य उपस्तिथ रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *