
अहमद जीलानी खान
रुदौली(अयोध्या)।
नगर पालिका रूदौली के मोहल्ला गोगावां वार्ड श्री कृष्णा नगर में प्राथमिक विद्यालय परिसर के अंदर बनवाई जा रही सड़क में नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।
ठेकेदार द्वारा निर्माण में पुरानी ईंटों व दोयम दर्जे की घटिया पीली ईंट सहित अन्य घटिया किस्म के मैटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है।
यही नही ठेकेदार द्वारा लगभग 1 ट्राली से अधिक पीली ईंट को मंगवाकर विद्यालय के ठीक सामने रखवा रखा है जिसे वो आगे भी निर्माण में प्रयोग करेगा।
इस संबंध में जब वार्ड सभासद के प्रतिनिधि सालिक राम रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया जा रहा है ठेकेदार ही जाने वहीं ईओ नगर पालिका प्रेम नाथ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।











