संवाददाता शिवाकांत बिन्द
बारा प्रयागराज। बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. वाचस्पति ने रविवार को यमुनानगर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। भीषण बाढ़ की मार झेल रहे ग्रामीणों से मिलकर विधायक ने न केवल उनका हाल जाना, बल्कि हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। डॉ. वाचस्पति ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ खड़े हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से हर गांव का दौरा कर रहा हूँ ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी परिवार सहायता से वंचित न रहे। हमारी प्राथमिकता राहत, पुनर्वास और बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र बहाल करना है, उन्होंने कहा।इस दौरान विधायक ने कचरा, नगरवार, जगदीशपुर, बिरवल, कैनुआ, कंजासा, मझियारी, अमिलिया तरहार, सेमरी तरहार समेत दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की, जिस पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि जिन क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप है, वहां जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। डॉ. वाचस्पति ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और बताया कि प्रशासन से लगातार समन्वय बनाकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन, चिकित्सा सुविधा जैसी सहायता पहुंचाई जा सके। बाढ़ से त्रस्त लोगों में विधायक की मौजूदगी से नई ऊर्जा देखने को मिली। लोगों ने राहत और पुनर्वास के प्रयासों में तेजी लाने की अपील की, जिस पर विधायक ने भरोसा दिया कि क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, एसीपी कौंधियारा विवेक यादव व एसीपी बारा कुंजलता, विधायक प्रतिनिधि फूलचंद चंद्र पटेल व श्यामू निषाद, मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष वंदना सिंह, आशीष पाल, अखिलेश पटेल, राजकुमार पटेल, राजू द्विवेदी, संदीप पटेल, संजीत चतुर्वेदी, सुधांशु मिश्रा, जय सिंह, नितेश निषाद, खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ मनोज सिंह, नायब तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो, सहित दर्जनों लोग रहें।


