संवाददाता- अजय पांडे प्रयागराज



प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेउदी महाबीरन गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शराबी ने 63 वर्षीय बुजुर्ग कल्लू पटेल की लात-घूंसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी मौजी लाल यादव शराब के नशे में था और इसी दौरान बुजुर्ग कल्लू पटेल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में मौजी लाल ने बुजुर्ग पर लात-घूंसों से कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह,एसीपी कौंधियारा विवेक यादव,और एसीपी बारा कुंज लता मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी बुजुर्ग की मौत से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।