मुख्यमंत्री आवास मे घोटाला, फर्जी लोग को फर्जी ढंग से भुगतान कर क़िया बंदरबाट

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लगाने का काम रुदौली ब्लॉक के ग्राम सभा कैथी में किया जा रहा है. आरोप है कि यहां मुख्यमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला किया जा रहा है. फर्जी निवासिओ को ग्राम सभा का निवासी दिखा कर फर्जी ढंग से पात्र दिखा कर बिना निर्माण कराये हि पंचायत सचिव की मिलीभगत से आवास का पैसा डकार गए जिसकी शिकायत ग्राम सभा निवासी विजय कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर IGRS संख्या 40017725047501 पर की है. मामला राम नगरी अयोध्या जनपद के रुदौली ब्लॉक के ग्राम सभा कैथी का है जहाँ पर जिम्मेदार लोगो ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए रिंकी पत्नी शिवकुमार व राम जीत उर्फ़ नंगू पुत्र तुलसीराम के नाम फर्जी ढंग से फर्जी जियो टैग किया गया है व फर्जीवाड़े के लिए दुसरे के आवास की फोटो खींच कर अपलोड की गई जबकि दोनों आवास प्राप्तकर्ता जिला गोण्डा के ग्राम सभा एलीपरसौली के निवासी है व रिंकी के पति शिवकुमार के पास एक ट्रैक्टर भी है जिन्हे पंचायत सचिव ने दोनों को पात्र दिखाने से लेकर पेमेंट निकालने तक अपने अधिकारों का पूरी तरह से निर्वहन क़िया है जबकि मनरेगा से इन दोनों को लेबरटी का पेमेंट भी क़िया जा चुका है! इससे पहले भी पेंड्रा जनपद में देश का पहला आवास चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आ चुका है. मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ कई आवास मित्रों पर कार्रवाई की गई. कई लोगों को बर्खास्त किया गया साथ ही कई को जेल भी जाना पड़ा था. गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही सरकार की योजना को उसके ही जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं. दरअसल योजना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना में अलग-अलग स्तर पर जियो टैग करने की व्यवस्था है. कोशिश है कि जैसे-जैसे आवास पूरा हो राशि का भुगतान किया जाए. कार्य पूर्ण होने के पूर्व किसी भी स्तर में भ्रष्टाचार न होने पाए लेकिन जब सइंया होए कोतवाल तो डर काहेका! सरकार गरीबो को लाभान्वित करने के लिए योजनाए लाती है लेकिन जिम्मेदार लोग भ्रस्टाचार फैलाकर सिर्फ सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जाती है अब देखना ये होगा की क्या विजय कुमार की शिकायत पर प्रशाशन कोई कार्रवाही करती है या फिर लीपा पोती कर मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जायेगा विजय कुमार का आरोप है कि पूरी योजना मे जमीनी स्तर के कर्मचारिओं के साथ जनपद कार्यालय मे बैठे कर्मचारिओं ने बड़े भ्रस्टाचार को अंजाम दिया है जिसकी निष्पक्ष जाँच होना चाहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *