डीपहोल ब्लास्टिंग के विरोध में भारतीय किसान यूनियन प्रयाग ने आंदोलन

ब्लास्टिंग से मुसहर बस्ती के स्वास्थ पर सीधा पड़ रहा है असर

जब तक समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

संवाददाता- अजय पांडे प्रयागराज

प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा परवेजाबाद में भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के नेतृत्व में मुसहर बस्ती के लोग और खनन मजदूरों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कई महीनों से खनन मजदूरों और ग्रामीणों द्वारा डीप होल ब्लास्टिंग रोकने, खनन में मशीनरी पूरी तरह रोक, मुसहर बस्ती में बढ़ते प्रदूषण के लिए कई बार तहसील प्रशासन बारा को लिखित सूचना देकर समस्याओं से अवगत कराया गया। लेकिन तहसील प्रशासन के सुस्त रवैए से परेशान किसानों ने बारह अगस्त को आंदोलन शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी जब तहसील प्रशासन बारा को हुई तो नायब तहसीलदार विजय कुमार मौके पर पहुंचे और किसान मजदूरों से बात की जिसमें नायब तहसील द्वारा कहा गया कि कल खनन अधिकारी के साथ मौके पर आकर निरीक्षक कर कार्यवाही करेंगे। लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक डीप होल ब्लास्टिंग कार्यवाही नहीं की जाएगी तब आंदोलन चलता रहेगा। किसानों का कहना है कि हम लोग सुबह से आंदोलन कर रहे है उसके बाद भी लगातार नियमों की अनदेखी करते हुए ब्लास्टिंग किया जा रहा है। जिस पर प्रशासन की मंशा पर भी सवाल उठते है। आंदोलन में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के प्रदेश अध्यक्ष के के मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष ऋषि पांडेय,युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेंद्र यादव,दिनेश पटेल,लाखा पटेल,कटारी मुशहर, चंद्र मणि सिंह, बंशी लाल,भूपेंद्र यादव,अमर सिंह,सुनीता मुसहर, पिंटू मुसहर,प्रेम चंद्र पटेल,डब्लू मुसहर,बसन्त लाल,राम भवन मुसहर,सोहन लाल,शीला मुसहर सहित सैकड़ों किसान मजदूर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *