सफाई कर्मचारी की कार एक्सीडेंट में हुई मौत कार के मालिक ने 12 लाख 50 हजार रुपया मुआवजा देकर किया समझौता?

कानपुर नगर-निशा राजपूत

दिनांक 15 अगस्त 2025 को वार्ड 28 कानपुर नगर लाल बंगला गुड्डन पत्नी सुनील आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी का कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी मौके पर गाड़ी पकड़ गई थी गाड़ी की ओनर सना गुलजार थी। कर्मचारी की तरफ से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया तत्पश्चात गाड़ी ओनर द्वारा संघ के प्रतिनिधियों में मुन्ना हजारिया, रमाकांत मिश्रा, एवं हरिओम वाल्मीकि द्वारा आपसी समझौता कर मृतक परिवार के छोटे-छोटे बच्चों के पालन पोषण हेतु ₹12,50,000 दिलाया गया जिसमें 250000 रुपया नगद एवं पांच पांच लाख की दो चेक मौके पर दिलाया गया और समझौता हुआ कि कर्मचारी का परिवार कोई मुकदमा एवं कार्रवाई नहीं करना चाहता यह समझौता थाना चकेरी के अंतर्गत हुआ दोनों पक्षों में आपसी सहमति हो गई तत्पश्चात पोस्टमार्टम करा कर कर्मचारी का दाह संस्कार कर दिया गया है। गुड्डन आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी को जेटीएन कंपनी की तरफ से ₹15000 दाह संस्कार के लिए नगर नियम के अधिकारियों एवम कर्मचारी प्रतिनिधियों के प्रयास पर नगद प्राप्त कर दिया गया।
मुन्ना हजारिया
अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *