संवाददाता:-अजय पांडे प्रयागराज
प्रयागराज जनपद के तहसील बारा क्षेत्र के अंतर्गत चिल्ला गोहानी के किसान ने खुद की जमीन पर चल रहे अवैध क्रेशर प्लांट के खिलाफ जिलाधिकारी प्रयागराज को दिया लिखित शिकायत। ज्ञात हो कि राम भवन पटेल निवासी चिल्ला गोहानी जसरा प्रयागराज की बारा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा परवेजाबाद मे आराजी संख्या 98/3 पर राजेश उर्फ राकेश पटेल पर अवैध रूप से कब्जा कर क्रशर प्लांट लगाने की बात कही। किसान राम भवन द्वारा कहा गया कि मेरी आराजी में राकेश पटेल निवासी बसहरा तरहार द्वारा जबरदस्ती क्रशर प्लांट संचालित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मै पूर्व में भी कर चुका हू। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि दो साल से राकेश पटेल द्वारा मेरी निजी भूमि को खोद कर गड्ढा कर दिया है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार तहसील प्रशासन बारा से किया गया। लेकिन क्रशर संचालक पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। जबकि मेरी जमीन से लगकर मुसहर बस्ती भी जिससे वहां के लोग भी काफी प्रभावित हो रहे है। और गहरे गड्ढे हो जाने से पशुओं और आम जनों की जान माल का खतरा बना हुआ है। तहसील प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं होने से आहत किसान जन सुनवाई के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा को अपनी लिखित शिकायत दी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द क्रशर की जांच करवा कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।













