कानपुर से संवाददाता अन्शु कुमार
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के नेतृत्व में कानपुर पुलिस चौकन्ना हो रही है अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही.दबोचे गए 4 हत्यारोपी अभियुक्तों ने सागर नमक युवक को ईट पत्थर से कुचल के अधमरा कर दिया था। और फरार हो गए गए थे.युवक की दूसरे दिन दिन अस्पताल में मौत हो गई.सीसामऊ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारो अभियुक्तों को धर दबोचा.पकड़े गए हत्यारोपी हिमांशु वर्मा उर्फ पुल्ली,शोभित वर्मा उर्फ ऋतिक वर्मा, सूरज उर्फ रोहित राजपूत व आदर्श वर्मा उर्फ गोलू हैं.चारों हत्यारोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय.सीसमऊ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विशेष कुमार,गौरव कुमार, रविंद्र कुमार,सुमित कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार व अनुज कुमार ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम.
2025-08-21











