कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशव बिहार संजय नगर में एक मकान में शक्ति वर्धक के नाम से नकली दवाई बनाई जा रही थी
बाजार में मिलने वाली कई ब्रांडेड दवा का लगाया जाता था लेवल मोटापे से लेकर हाजमे तक की दवाई मिल रही थी सस्ती दवाये पुलिस की छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में मिली शक्ति वर्धक तैयार दवा मौके पर पुलिस ने 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार महिलाओं से हो रही है पूछताछ गिरोह के अन्य नेटवर्क के तार तलाश रही है पुलिस
2021-12-22