Uttar pradesh kanpur
भू माफिया से पीड़ित रतनपुर निवासी निशा गुप्ता ने आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उनके पिता स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद ने एक मकान रतनपुर 142/1550 E.W.S सन् 1999 में रामू यादव पुत्र छोटे लाल यादव से खरीदा था । जिसकी लिखा पढ़ी पीड़ित परिवार के पास है । पीड़ित परिवार के द्वारा K.D.A की बकाया किस्ते पीड़ित परिवार के द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण के खाते में जमा कर रजिस्ट्री के लिए परेशान हो रहा है।
कुछ समय पूर्व अचानक से खुद को रामू यादव के पुत्र व पुत्री बताते हुए दो अज्ञात लोगों द्वारा मकान की रजिस्ट्री क्षेत्र के दबंग भूमाफिया मक्कू ठाकुर के नाम कर दिया गया ।
पीड़ित की बातों को सत्य माने तो मक्कू ठाकुर क्षेत्र का दबंग व्यक्ति है वह आए दिन लोगों के घरों/जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन पर कब्जा करना और फिर उन मकानों को बेच देने का कार्य करता है ।
मक्कू ठाकुर के द्वारा किए जा रहे कार्य को देखते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मक्कू ठाकुर पर मुकदमा संख्या 20/2023 दर्ज कराया गया जिसमें K. D. A ने बताया कि मक्कू ठाकुर ने मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया था । इसके बाद कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मक्कू ठाकुर और उसके सहयोगियों पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए । अब मक्कू ठाकुर और कानपुर विकास प्राधिकरण के कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलकर पीड़िता का मकान हड़पना चाहते हैं । प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पीड़ित परिवार ने जिले के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और बताया कि मक्कू ठाकुर और उनके सहयोगियों की संपत्ति की जांच कराई जाए आखिर इतना पैसा मक्कू ठाकुर और उसके सहयोगियों के पास कहां से आता है और किन-किन मकान को खरीदने और बेचने का काम मक्कू ठाकुर द्वारा किया गया है उन सभी मकानों की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा कराई जाए । मक्कू ठाकुर और उसके सहयोगी आए दिन क्षेत्र में खाली पड़े मकान को देखकर K.D.A में मौजूद उनके सहयोगियों की मदद से पहले उनके कागजात निकलवाते हैं और फिर उनके आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनपर कब्जा करने का कार्य करते हैं । पीड़ित ने बताया कि अगर उच्च अधिकारियों द्वारा मक्कू ठाकुर और उनके सहयोगियों की जांच सही ढंग से की गई तो सारा सच सामने आ जाएगा ।















