भनौरी में डकैती के दौरान गर्भवती महिला पर हमला चोरों ने 16 लाख के जेवर और 4.50 हजार रुपए नगद लूटे महिला बेहोश.

संवाददाता- अजय पांडे प्रयागराज

प्रयागराज जनपद के कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में शुक्रवार रात एक बड़ी डकैती की वारदात हुई। चोरों ने अनुज पटेल के घर को निशाना बनाया। उनकी गर्भवती पत्नी अंजली पटेल पर हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया। घटना उस समय हुई जब अनुज पटेल घर से बाहर गए हुए थे। चोर घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे। उन्होंने कमरे की कुंडी तोड़कर सामान से भरा बक्सा खेत में ले गए। वहां से कीमती सामान निकालकर खाली बक्सा छोड़ दिए। अंजली पटेल ने बताया कि वह अपने कमरे में सो रही थीं। चोरी की आवाज सुनकर जब वह देखने निकलीं, तो चोरों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बेहोश हो गईं।
पीड़ित अनुज पटेल ने कौंधियारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चोर करीब 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर, 4 लाख 50 हजार रुपए नकद और दो बोरी चावल ले गए। घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान जगदम्बा प्रसाद पटेल समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *