कानपुर नगर। मनीष गुप्ता
थाना सचेण्डी क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर 11 वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी आकाश युवक ने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए और कई बार गर्भपात भी कराया। हाल ही में भी नौबस्ता स्थित अस्पताल में कथित रूप से जबरन गर्भपात कराया गया।युवती का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने उसे रिपोर्ट दर्ज न कराने की धमकी दी और समझौते के लिए दबाव बनाया। परिजनों के साथ दबाव और गाली-गलौज की घटनाएं भी हुईं। युवती का कहना है कि पुलिस चौकी स्तर पर भी उस पर शादी के लिए दबाव बनाया गया, जबकि आरोपी ने चालाकी से शादी कर मुकदमे से बचने की कोशिश की। न्याय की गुहार लगाते हुए युवती के परिजनों ने कानपुर प्रेस क्लब में मीडिया के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।











