संवाददाता अजय पांडे प्रयागराज
प्रयागराज। शहर के सीएवी इंटर कॉलेज में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सारा अली खान और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘पति,पत्नी और वो’ की शूटिंग के लिए अचानक स्कूल को बिना सूचना दिए बंद कर दिया गया। बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही लौटा दिया गया,जिससे अभिभावकों में आक्रोश फैल गया।फिल्म की शूटिंग के लिए कॉलेज को बंद किया गया था,लेकिन छात्रों को इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। बच्चे जब कॉलेज पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही लौटा दिया गया,जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में फिल्म शूटिंग का निर्णय दो-तीन दिन पहले ही हो गया होगा, ऐसे में बच्चों को पहले ही कॉलेज बंद होने की सूचना दे दी जाती तो वह परेशान नहीं होते। इस बाबत जब स्कूल के प्रधानाचार्य के के प्रसाद से जानकारी ली गई तो बताया गया कि शूटिंग पीछे के हिस्से में हो रही थी,पहले सोंचा गया कि कक्षाएं चल जाएंगी। शुक्रवार को भी शूटिंग हुई थी तो कोई अड़चन नहीं आई थी, लेकिन शनिवार को बच्चों ने ज्यादा हंगामा किया तो स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। ऐसे में अहम और बड़ा सवाल खड़ा होता है कि फिल्म शूटिंग को लेकर कॉलेज को बिना सूचना बंद कर देना यह बच्चों के साथ न्याय नहीं बल्कि उनके अधिकारों का हनन है। जिसे विद्यालय प्रशासन के द्वारा बच्चों की आवाज दवाई जा रही है। ऐसे में अभिभावकों की मांग है कि संबंधित उच्च अधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। बहरहाल फिल्म की शूटिंग को लेकर विद्यालय तो बंद कर दिया गया मगर क्या कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कोई कदम उठाया जाएगा जिसका जवाब मिलना अभी बाकी है।
2025-09-01











