(दानिश खान)
कानपुर आज ईद मिलादुन्नबी 1500 वा के मुबारक मौके पर डॉ नईम हामिद हॉस्पिटल व दी ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में एक फ्री मेडिकल मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन एहसान हाल बेकनगंज में किया गया जिसमें लगभग 400 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया कैंप में सभी तरह के डॉक्टर उपस्थित रहे जैसे जनरल फिजिशियन हड्डी रोग दंत रोग नाक कान गला रोग महिलाओं से संबंधित रोग त्वचा रोग पेट रोग बाल रोग आदि के डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया कैंप में खून की जांच नि:शुल्क की गई जैसे हीमोग्लोबिन ब्लड शुगर सीबीसी देखे गए सभी मरीजों को 10 दिन की दवा नि:शुल्क दी गई आंखों से संबंधित रोगों को भी डॉक्टर ने देख कर उनको दवाएं दी आए हुए मरीजों ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया मुख्य अतिथि के रूप में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई व सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी रही आए हुए सभी अतिथियों को माला,शाल व पौधा देकर सम्मानित किया गया, कैंप में आए हुए डॉ जैसे डॉ समीर खान, डॉ जफर अकबर, डॉ कीर्ति जलोटा, डॉ आसिफ एजाज, डॉ मोहसिन, डॉ सैफ अनीस, डॉ शाहिद, डॉ जीशान अंसारी, डॉ अतिया मुबारक, डॉ महताब शेख, डॉ गुलनार अशरफ, डॉ मुबारक अली, डॉ शिवांश त्रिवेदी, डॉ जया त्रिवेदी, अनवारूल हक, असरारुल हक, बब्बू भाई, डॉ राजा हयात जफर हाशमी अलीम अख्तर खान, मोइन खान आदि लोग उपस्थित रहे।














