मनीष गुप्ता




कानपुर।कमिश्नरेट पुलिस की अपराध शाखा ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 74 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, 35,150 रुपये नकद व 5 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक, पुलिस आयुक्त के निर्देशन और संयुक्त व पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में अपराध शाखा की स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम व थाना चकेरी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर 31 अगस्त को फतेहपुर से इटावा जाने वाले हाइवे पर रामादेवी चौराहे के पास से 5 तस्करों को दबोच लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में सोहेल उर्फ सुहान व उसकी पत्नी मल्लिका सुल्ताना (निवासी कन्नौज, हाल पता शिवाली अटालिका, बिठूर रोड, कानपुर), श्याम सिंह, गुड्डी व देवीप्रसाद (निवासी सचेण्डी) शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना चकेरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।











