बांदा- संवाददाता- सीमा गिरि
जनपद बांदा केन नदी में हो रही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
गणेश विसर्जन के चलते डीएम, एसपी ने विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया,
विसर्जन स्थल पर साफ़ सफ़ाई, पानी की व्यवस्था गोताखोरों की तैनाती सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात
शहर से 150 गणेश प्रतिमाओं का हो चुका विसर्जन करीब 250 से अधिक प्रतिमाएं होंगी विसर्जित
नाविको की सहायता से किया जा रहा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन एन.डी.आर.एफ की टीम भी मौजूद
केंद्रीय गणेश महोत्सव समिति बांदा के पदाधिकारियों ने प्रतिवर्ष की भांति महेश्वरी देवी चौक पर समिति द्वारा मंच सजाया गया,जहां सभी गणेश प्रतिमाओं के अध्यक्षो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
शहर में समाजसेवियों ने प्रसाद वितरण के साथ साथ विभिन्न समितियों को शील्ड देकर कर रहे सम्मानित!

















