रुदौली बैंक ऑफ इंडिया रुदौली शाखा में हर्षउल्लास व बड़े उत्साह के साथ केक काटकर 120 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

रुदौली /अयोध्या :- zameer ahmad

रुदौली नगरपालिका के जी. डी. मार्केट मे स्तिथ बैंक ऑफ इंडिया रुदौली शाखा में हर्षउल्लास व बड़े उत्साह के साथ केक काटकर 120 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैंक परिसर को आर्कषक रूप से सजाया गया था। साथ ही बैंक में पहुंचे ग्राहकों को टॉफी देकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। इस संबंध में शाखा प्रबंधक शिखा मिश्रा ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया भारत की अग्रणी बैंक है जिसका मुख्य उद्देश्य बेहतर ग्राहक सेवा है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में भी बैंक बेहतर काम कर लोगों की विश्वसनीय बैंक बन गई है। बैंक ऑफ़ इंडिया में लगातार बेहतर सेवा मिलती है। बैंक कर्मी ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों पर विशेष ध्यान दें रहे है । जिससे बैंक की शाख बनी रहे शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 7 सितम्बर 1906 को मुम्बई के प्रख्यात व्यवसाइओ के एक समूह द्वारा की गई थी बैंक जुलाई 1969 तक निजी स्वामित्व और नियंत्रण मे था जब इसे 13 अन्य बैंको के साथ राष्ट्रीयकृत किया गया था 50 लाख रुपये की चुकता पूँजी और 50 कर्मचारिओं के साथ मुम्बई मे एक कार्यालय के साथ शुरुआत करते हुए बैंक ने वर्षो से तेजी से विकास किया है और एक मजबूत राष्ट्रीय उपस्तिथि और बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय संचालन के साथ एक शक्तिशाली संस्थान के रूप मे उभरा है! बैंक की भारत मे 5300 से अधिक शाखाएं है जो विशेष शाखाओ सहित सभी राज्यों व केंद्र शांसित प्रदेशो मे फैली हुई है इन शाखाओ को 69 क्षेत्रीय कार्यालयों और 13 एफ. जी. एम. ओ. कार्यालयों के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है! विदेशो मे 47 शाखाएं व कार्यालय है जिनमे गांधीनगर गुजरात मे आई. बी. यू. गिफ्ट सिटी सहित 22 शाखाएं शामिल है!इस ख़ुशी के अवसर पर शाखा प्रबंधक शिखा मिश्रा, प्रबंधक (प्रशासन )अजहरुद्दीन खां, (कार्यालय सहायक) अरविन्द मिश्रा, (प्रबंधक ऋण) राज कुमार पाल, अधिकारी नवीन कुमार व सभी स्टाफ सहित व्यापारी गढ़ कारिब करनी, कफील अहमद, आदि सहित दर्जनों लोग उपस्तिथ रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *