एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या हुआ फरार पुलिस जांच मे जुटी

कानपुर नरवल :- संजय सिंह

कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी नेकपाल के तीन बेटे व तीन बेटियां है। बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा सर्वेश, मंझला रवि व सबसे छोटा बेटा पीयूष 16 वर्षीय है।

नेकपाल ने बताया कि वह कानपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। शनिवार सुबह नौकरी करने चले गए थे। परिवार में पत्नी रामकांति, मंझला बेटा रवि व छोटा बेटा पीयूष घर में थे, बाद बेटा सर्वेश ट्रक चलाता था, शनिवार को सुबह घर आया था। सर्वेश नशे में था और घर में मौजूद छोटे भाई पीयूष से शराब को पीने को मना करने पर विवाद हो गया।

इस बीच छोटे भाई पीयूष जो कि नाबालिक है उसने लोहे का गड़ासा से गर्दन में मार दिया, जिससे सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

मंझला भाई रवि गांव के दूसरे मोहल्ले में मौजूद था, मां रामकांति खेतों में काम कर रही थी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो सर्वेश का शव जमीन पर पड़ा था और पीयूष फरार था।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके एसीपी चकेरी पूर्वी अभिषेक कुमार पांडे सहित दो थानों की फोर्स घटनास्थल  पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।

एक महीने से सर्वेश घर में शराब पीकर आता है और परिवार में लड़ाई झगड़ा किया करता था। वहीं आरोपित पीयूष फरार है।

सूचना पाकर फोरेंसिक टीम व पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

नरवल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *