थाना पनकी के अंतर्गत गोपालपुर पुलिस चौकी में आने वाले गांव मन्नीपुरवा जहां के ग्राम प्रधान शिवप्रताप उर्फ गोलू हैं जिन्होंने ग्राम सभा में पंचायत भवन का निर्माण करवाया था ईट भी लग चुकी थी इसी दौरान क्षेत्र के कुछ दबंगों ने ईटा गिरा दी और प्रधान के कार्य में बाधा डाला जिससे आग बबूला हो ग्राम प्रधान शिव प्रताप उर्फ गोलू धरने पर बैठे गए और प्रशासन खिलाफ नारेबाजी शुरू की हालांकि मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गोपालपुर ने उच्च अधिकारियों से बात की और प्रधान शिव प्रताप उर्फ गोलू की बात भी कराई और मौके पर ही चौकी इंचार्ज गोपालपुर ने वहां पर पंचायत भवन में क्षेत्रीय दबंगों के द्वारा किए गए कब्जे को मौके पर हटाया और शांति व्यवस्था की क्षेत्र वासियों से अपील की है और कहा कि सुख दुख में 24 घंटे प्रशासन आपके साथ हमेशा मौजूद है और आगे भी मौजूद रहेगा अमन चैन शांति क्षेत्र में बनी रहें हमारी शुरू से ही ये प्राथमिकता रही है
2021-12-24











