रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad

तहसील रुदौली अंतर्गत ग्राम सभा पस्ता माफ़ी में शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन दशहरा पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के उपलक्ष्य में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस भंडारे में छोला-पूरी और हलवा प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव के विकास सिंह ने कहा कि आज के दिन भगवान राम ने राक्षस राजा रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने नौ दिनों के युद्ध के बाद राक्षस महिषासुर का अंत किया था। वहीं पस्ता निवासी अनिल कुमार यादव ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जिसे विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है!भंडारे के सफल आयोजन और प्रसाद वितरण में ग्रामवासियों तथा समिति के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया। इनमें विकास सिंह, अनिल कुमार यादव, संतोष सिंह, अभय कौशल, जगत लाल, परवेज अली,अमीर अली,अवधेश कुमार,सोनू शर्मा,शनि गुप्ता,मनीष कुमार, पंकज कुमार, सूरज कुमार,अखिलेश कुमार,विभु,अनकेत जैसे प्रमुख लोग शामिल थे। सहयोगियों और भक्तों ने मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों के सुखमय जीवन की मंगल कामनाएं कीं।











