संजय सिंह
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सुवंशीखेड़ा गांव में रविवार को एक मौरंग लदे ट्रक में आग लग गई। यह घटना 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई। आग लगते ही ट्रक धू-धू कर जलने लगा, हालांकि चालक कूदकर सुरक्षित बाहर निकल गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, मौरंग से लदा ट्रक सुवंशीखेड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई।
जाजमऊ फायर स्टेशन प्रभारी राहुल नंदन ने बताया कि रविवार को सुवंशीखेड़ा गांव के पास ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची दो फायर यूनिटों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।











