कानपुर कपूर फर्नीचर ने सिल्वर जुबली के रूप में अपनी 25वीं वर्षगांठ को बड़े धूम धाम के साथ मनाया।

Anil Kumar

कानपुर के गोविंद नगर स्थित कपूर फर्नीचर्स ने 8 किलो का केक काटकर सिल्वर जुबली के रूप में अपनी 25वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से अपने ग्राहकों व स्टाफ के साथ मनाया इस अवसर पर कपूर परिवार के सभी लोग शामिल थे कपूर फर्नीचर के मैनेजिंग डायरेक्टर के पुत्र हिमांशु कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिल्वर जुबली के अवसर पर हम स्पेशल डिस्काउंट ऑफर लेकर आए हैं। आप सभी कपूर फर्नीचर्स आए और ऑफर का लाभ उठाएं। आपको बताते चले कि पिछले 25 सालों से कपूर फर्नीचर हर अवसर के लिए चुनिंदा फर्नीचर उपलब्ध कराता आ रहा है लगन की तैयारी शुरू होते ही सवाल उठता है कि तोहफे में क्या दें आजकल फर्नीचर के कई वैरायटी यहां अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है दूल्हा-दुल्हन जब नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं तो बड़ों के आशीर्वाद और अपनों के प्यार स्वरूप उन्हें तोहफा दिया जाता है तो ऐसे में फर्नीचर तोहफे में देना आजकल ट्रेंड बन गया है। फर्नीचर में सोफा बेड अलमारी आदि तोहफे में दिया जा सकता है। कपूर फर्नीचर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है अपने अनोखे डिजाइन की वजह से फर्नीचर का यह शोरूम न केवल कानपुर बल्कि आसपास के इलाकों में भी फर्नीचर की जरूरत को पूरा कर रहा है। कपूर फर्नीचर के मैनेजिंग डायरेक्टर के पुत्र हिमांशु कपूर का कहना है कि एक बार कपूर फर्नीचर जरूर आए और हमे सेवा का मौका जरूर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *