SIR मे मतदाताओं को जारी हों रहीं नोटिस, नहीं दिया जा रहा सुनवाई का समय – मुमताज़ सभासद

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad

रुदौली नगरपालिका क्षेत्र मे SIR अभियान के तहत जिन मतदाताओं ने वर्ष 2003 मतदाता सूची से अपना ब्यौरा नहीं दे पाया है उन सभी को प्रशाशन से जारी हों रहीं नोटिस! रुदौली नगरपालिका सभासद मो.मुमताज़ ने बताया कि जिनको निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी करी जा रहीं है उनको समय ना देकर ठीक दुसरे दिन हि सुनवाई की तारीख़ लगा दी जा रहीं है मतदाताओं को समय भी नहीं दिया जा रहा है व सुनवाई के लिए नियुक्त ए. ई.आर.ओ. भी नगरपालिका से नदारद है आखिर मतदाता अपना साक्ष्य किसको दे जो एक अविश्वाश जनता मे पनप रहा है सभासद ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही या तो अधिकारिओ की तरफ से है या ये एक सोची समझी साजिश है जबकि प्रदेश में कुल 403 विधान सभा क्षेत्र हैं, इनमें 403 निर्वाचक रजिट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ), 2000 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) व 7,000 अतिरिक्त एईआरओ की तैनाती की गई है व सुनवाई के लिए सभी तहसील, ब्लाक, नगर पालिका, नगर पंचायत व नगर निगमों में केंद्र बनाए गए हैं। आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता बनने से वंचित न रहे और सुनवाई के दौरान उन्हें ज्यादा लाइन भी न लगनी पड़े लेकिन रुदौली नगरपालिका मे इसके विपरीत कार्य हों रहा है वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जिन मतदाताओं का रिकार्ड नहीं मिल पाया है, उनके मामलों में नियमानुसार दावा-आपत्ति और सुनवाई के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। किसी भी मतदाता का नाम बिना सुनवाई और अवसर दिए नहीं हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *