कानपुर से संवाददाता अन्शु कुमार
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट,कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने आज नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कानपुर की मौजूदा कानून व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी।
भेंट के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की भूमिका की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल पूर्व में चार वर्षों तक संसद में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इस दौरान नए संसद भवन के निर्माण के समय सुरक्षा व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी भी उन्होंने सफलतापूर्वक निभाई थी,लोकसभा अध्यक्ष ने उस अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भी खुले मंच से प्रशंसा की।
कानपुर पुलिस के लिए गौरव का क्षण,अनुभव और कार्यकुशलता की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
2026-01-22











