सेठ एम,आर जयपुरिया स्कूल नारामऊ में क्रिसमस कार्निवाल बहुत उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर आज सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल बहुत उत्साह एवम धूमधाम से मनाया गया कार्यकम का शुभ आरंभ 11.30 पर मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार जी एवं सुशील अग्रवाल जी ने मंगल दीप प्रज्वलित किया सभी में एक असीम उत्साह था। मानिया मुख्य अतिथि ने सभी के स्टॉल्स पे जाके उत्साह वर्धन किया ।नन्हें मुन्ने बच्चो ने एनिमल प्रारेड निकली , वा कैरल सिंगिंग डांस वा खाने, पीने वा खेलने के स्टाल्स लगाए। कार्यक्रम में डायरेक्ट ईशु जी, प्रचाया मल्लिका अरोरा जी वा सभी शिशक गण उपस्तित रहे मंच संचालन एंकर अमित शर्मा जी ने की।