संत आशारामजी आश्रम में संतो ने मनाया तुलसी पूजन दिवस मनाया

मैनावती मार्ग स्थित संत श्री आशारामजी बापू आश्रम में तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कानपुर नगर के प्रमुख संत सम्मिलित हुए, तुसली के औषधीय, आध्यात्मिक और धार्मिक फायदों की चर्चा करते हुए संतो ने बताया कि 25 दिसंबर 2014 को संत श्री आशारामजी बापू ने तुलसी के इन महत्वपूर्ण लाभों को समाज तक पहुंचाने के लिए तुलसी पूजन दिवस की शुरुवात की थी और आज पूरी दुनियां में इसे मनाया जा रहा है । अंत में सभी ने तुलसी पूजन दिवस को विश्वव्यापी बनाने का संकल्प लिया ।
हिन्दू राष्ट्र सेना के धनंजय देसाई जी ने बताया कि संत श्री आशारामजी बापू जैसे योगी महापुरुषों के चरित्र पर लांछन लगाकर आशाराम बापू को नही बल्कि सनातन संस्कृति को निशाना बनाया गया है ।
आशारामजी बापू पर लगे आरोपो पर अचरज प्रकट करते हुए देसाई जी ने कहा कि आरोप लगाने वाली लड़की उत्तर प्रदेश की है, घटना राजस्थान की कहती है और FIR दिल्ली में कराती है । देसाई जी ने आशारामजी बापू को भारतीय रक्षा प्रणाली की उपमा दी और समाज को सचेत करते हुए कहा की आशारामजी बापू संकट में बल्कि सनातन संस्कृति को ही निशाना बनाया जा रहा है । अंत में आह्वान करते हुए उन्होंने कहा – मैं सभी भारतीयों से कहता हूँ कि यह सब सहते हुए आशाराम बापू को 8-9 साल हो गये, अब जागृत हो जाओ । किसान आंदोलन अगर केन्द्र को झुका सकता है तो असली हिन्दुत्व भारत में धर्मराष्ट्र क्यों नहीं ला सकता है ! भारत को पूर्ण तेज से जागृत करनेवाले आशारामजी बापू के चरणों में हम क्षमाप्रार्थी हैं कि उनको इतना भुगतना पड़ा है । यह हमारी नपुंसकता है, हमारा अपयश है । बापू जेल के अंदर नहीं हैं, हमारे कुल की, धर्म की, राष्ट्र की सुरक्षा की रक्षाप्रणाली अंदर है । उनको छुड़वाना उनका काम नहीं है, हमारे कुल का दायित्व है ।
आशाराम बापू की लड़ाई बापू की है ही नहीं । न ही मैं आशाराम बापूजी के बारे में बोल रहा हूँ । मैं तो बापू के नाम के माध्यम से मेरे कुल के उद्धार के बारे में बोल रहा हूँ, मेरे रक्त की शुद्धि के बारे में बोल रहा हूँ, मेरी धरोहर, मेरी परम्परा और मेरे पुरखों की पुण्याई के बारे में बोल रहा हूँ ।

कार्यक्रम में श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल के बलराम मनवानी, शिव कुमार सिंह, आर पी सिंह, सौरभ चौरसिया, रमेश चंदवानी, गोपाल आहूजा, राजेश, सरला आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *