संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर आज बर्रा बाईपास मे शूट का आयोजन हुआ कार्यक्रम के आयोजक शिवम यादव ने कराया उनके साथ रेखा भारद्वाज जी ने कार्यक्रम में सहयोग किया जिसने मुख्य अतिथि के रुप मे गोल्डन बॉय उपस्थित रहे जिसके साथ मॉडल्स ने शूट करवाया कार्यक्रम मे टीम का भी काफी सहयोग रहा प्रतीक्षा गुप्ता, प्रदीप शर्मा,आनन्द दीक्षित, आयुष त्रिपाठी, विक्रम,अर्चित, शिवांगी शर्मा, ने सहयोग किया 30 से 40 मॉडल्स और 20 से 25 मेकअप आर्टिस्ट को सम्मानित भी किया गया बाउंसर प्रोडक्शन के फाउंडर मो तालिब और को फाउंडर भास्कर राठौर लीजेंड्स क्लब के फाउंडर मनीष राज निगम भी उपस्थित रहे।