सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर
बिठूर के टाउन एरिया ध्रुव टीला में अवैध प्लॉटिंग में चल रहे
निर्माण कार्य की दीवार ढह जाने के कारण बिठूर निवासी राजेन्द्र
कठेरिया)
की मौके पर मौत हो गयी जिसकी दुखद सूचना प्राप्त
होते ही उनके निवास स्थान पर परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे
बिठूर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी रमेश सिंह यादव
मौके पर उच्च अधिकारियों से बात की एवं पीड़ित परिवार
को हर सम्भव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया एवं स्वतः
आर्थिक मदद की।उनके साथ
विधानसभा अध्यक्ष लालाराम पासी,
अरुण कोरी (ब्लाक प्रमुख ) बिधनू
, विमल दिवाकर
वैभव द्विवेदी, जीतू कठेरिया, रंजीत कठेरिया, अजीत गौतम, उदय प्रकाश कुरील दिनेश यादव
(जिला पंचायत सदस्य रमईपुर), रामसजीवन यादव,
सोनू पासी, नवाब यादव, गिरजाशंकर पासी (पूर्वप्रधान), रामकुमार पासी, विक्रम कुशवाहा , नरेन्द्र यादव, विभुन कुशवाहा,
रामनरेश यादव (ग्राम प्रधान न्योरी)
सत्येन्द्र कुशवाहा, मिथुन गौतम,
शिवदयाल कुरील, खालिक अहमद,
शिवम सोनकर विजय दिवाकर बिठूर नरेश उर्फ राजेंद्र कुरील सहित तमाम लोग मौजूद रहे











