सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर देहात अकबरपुर रनिया विधानसभा से अपनी ऐतिहासिक जीत हेतु विवेश यादव आप विधायक प्रत्याशी ने विजय यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विवेश यादव विधायक प्रत्याशी आप के विजय रथ यात्रा टीम की युवा तेजतर्रार आप नेता विजय प्रताप सिंह संभालेंगे कमान
अकबरपुर रनिया विधानसभा में विवेश यादव के विजय रथ यात्रा एवं अन्य कई टीमों ने मचाई धूम विपक्षी पार्टियों में मची भगदड़
हमें व हमारी टीमों को अकबरपुर रनिया विधानसभा के सर्व समाज का मिल रहा अभूतपूर्व सहयोग, जीत सुनिश्चित- विवेश यादवआम आदमी पार्टी अकबरपुर रनिया विधानसभा के विधायक प्रत्याशी एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता विवेश यादव ने अपनी विधानसभा से आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने हेतु आज आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित, सूर्य ऊर्जा का प्रतीक व समाज को प्रकाशित करने वाले पीले रंग वाला "विजय यात्रा रथ" को 18 सदस्यों वाली टीम के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विवेश यादव एडवोकेट हाईकोर्ट अकबरपुर रनिया विधानसभा आप विधायक प्रत्याशी ने कहा कि "विजय यात्रा रथ" की कमान आम आदमी पार्टी के युवा नेता विजय प्रताप सिंह (m-tech) को सौंपी गई है, जो एक अनुभवशाली एवं आम जनता के लोकप्रिय युवा नेता है।
साथ ही उन्होंने कहा अकबरपुर रनिया विधानसभा से अपनी ऐतिहासिक जीत हेतु हमने कई टीमें अलग-अलग दिशा में लगाई है, जो आम आदमी पार्टी की नीतियों, घोषणाओं एवं हमारे द्वारा पिछले 11 साल से आम जनता के लिए किए जा रहे कार्यों को बताने का कार्य कर रही है।
अंत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से अकबरपुर रनिया विधानसभा में सर्व समाज का हमें अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है, उससे आज यह कहना गलत नहीं कि अकबरपुर रनिया विधानसभा में हमारी ऐतिहासिक जीत होगी।
वही विजय यात्रा रथ की कमान संभालने वाले तेज तर्रार युवा नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि विवेश भैया को अकबरपुर रनिया विधानसभा से ऐतिहासिक जीत दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है व जिस तरह से विवेश भैया ने उच्च तकनीकी के साथ अपनी कई टीमें 206 विधानसभा में उतारी हैं, उससे सत्ता एवं विपक्ष की राजनीतिक पार्टियों में भगदड़ मची हुई है व आम जनता आज विवेश भैया की जीत सुनिश्चित का गुणगान कर रही है।