सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर
कलम एक स्वैछिक संस्था बरहट,बिठूर द्वारा सर्दी में जरूरतमंद लोगों को पुराने कपड़े,कम्बल,व सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया।यह वितरण दादानगर की मलिन बस्ती में जरूरत के अनुसार देखकर ही लोगों को किया गया।इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ विपिन शुक्ल,उपाध्यक्ष डॉ सारिका त्रिवेदी,मंत्री गोपाल गुप्ता,सदस्य प्रखर गुप्ता,सदस्य बद्री प्रसाद मौर्य आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।पुराने कपड़े दान करने का स्थान बी के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर सुनिश्चित किया गया है।
सभी पाठकों से अपील कि यदि कोई नए कंबल या पुराने कपड़े दान करना चाहता है तो हमारी संस्थान से सम्पर्क करे।
2022-01-06











