सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर कार्यालय महाराजपुर विधानसभा यशोदा नगर में बैठक संपन्न हुई जिलाध्यक्ष/हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी जी ने महाराजपुर विधानसभा के समस्त पदाधिकारी, वार्ड और बूथ कमेटी के साथ बैठक की सोनी जी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने कनिष्ठ पांडे को महाराजपुर का प्रत्याशी बनाया है हम सभी लोग निष्ठा भाव से जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगे और महाराजपुर विधानसभा से कनिष्क पांडे को विजई बनाकर भेजें साथ ही बुंदेलखंड जोन के प्रदेश अध्यक्ष मा.संगीत तिवारी जी के अनुमोदन पर सुशील सोनी जी ने बताया समाजवादी पार्टी छोड़ कर आई बेबी रानी जी दो दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस सेवा दल की सदस्यता ग्रहण की बेबी रानी को सेवादल का जिला सचिव बनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित महाराजपुर प्रभारी संयोगिता वर्मा, चेयरमैन मोहम्मद जावेद, जिला सचिव कमाल खान, जिला उपाध्यक्ष बिहारी लाल निषाद, जिला सचिव बेबी रानी सुमन, मलका, मचनी सरोज, रहनुमा निशा, समा, शबनूर, रुबीना बानो, सबीना, गुड़िया आदि लोग उपस्थित रहे|