कानपुर।
यूपी चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उड़नदस्ते की टीम का भी गठन कर दिया गया है।किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट सर्वेश तिवारी अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से लगे हुए है।सर्वेश तिवारी ने गोविंद नगर क्षेत्र से दो लाख और नौबस्ता क्षेत्र से 10 लाख रुपए स्थानीय पुलिस की चेकिंग अभियान के साथ बरामद किए है।इस मौके पर टीम के साथ एस आई गयाशुद्दीन खान,कांस्टेबल देशराज सिंह,शुभम त्रिपाठी,महिला सिपाही महफिजा और वीडियो ग्राफर स्वतंत्र कुमार,विजय क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया में शामिल है।











