संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर
- 24 घन्टे के अंदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
-315 बोर के तमंचे से पुलिस पर फायर करके भाग रहा था आरोपी -मुठभेड़ में एक एस आई को भी आई हाथ मे चोट -सोमवार देर कल्याणपुर पुलिस को मिली सूचना -सूचना के बाद से तीन टीमें दे रही थी गिरफ्तारी के लिए दबिश – घर से दूध लेने गई बच्ची को बनाया था शिकार
-सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कराया मेडिकल – घटना स्थल पर जाकर पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किये थे
कानपुरा थाना कल्याणपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म की जघन्य घटना के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक एस आई को भी चोट आई। पुलिस पर फायर कर भाग रहे आरोपी के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है।
यह थी घटना
सोमवार देर रात कल्याणपुर बारा सिरोही में रहने वाली 8 साल की बच्ची रात करीब नौ बजे घर से कुछ दूरी पर दूध लेने के लिये गई थी। जब वह करीब साढ़े नौ बजे घर लौटी तो उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम को बताया। उसने पड़ोस में रहने वाले आकाश द्वारा घटना करने की बात बताई। घटना से घबराकर परिजन थाना कल्याणपुर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराने को भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर साक्ष्य जुटा लिये। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीमो का गठन करके दबिश देने के निर्देश दिये।तड़के मिली सफलता
आकाश की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार तड़के सफलता तब मिली, जब सुबह 5.45 बजे बारासिरोही पिकेट पर तैनात पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया, इस पर युवक ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया और पास की झाड़ियों में जा घुसा। इस घटना पर पुलिस टीम ने अन्य थानो से फ़ोर्स मंगा लिया। फोर्स के आते ही झाड़ियों में कॉम्बिंग शुरू की गई। इस पर युवक ने जब फिर से फायर किया तो जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर कर दिया गोली युवक के पैर में जा लगी और वह गिर गया।
एक एसआई भी घायल
पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश गौड़ निवासी बारासिरोहि बताया इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से एक 315 बोर का तमचा दो खोखे और एक कारतूस बरामद हुआ। मुठभेड़ में आवास विकास चौकी प्रभारी एस आई देवी शरण को भी चोट आई हैं। दोनों को इलाज के लिये पुलिस कल्याणपुर सीएचसी ले जाया गया है।











