संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर के चकेरी स्थित शंकर नगर मे 500 साल पुराने तालाब में सभी क्षेत्र वासियों के द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर में मिस क्वीन आफ कानपुर कनक शर्मा कथक डांसर अंजलि,ताहसी मनोज यादव, आध्या ,कनक प्रोफेशनल डांस ट्रेनर ने बताया कि शाह सूरी तलाब जो कि एक समय पर ऐसी जगह हुआ करती थी जहां पर लोग आना पसंद नहीं करते थे 2007 से शंकर नगर विकास समिति के अजय श्रीवास्तव दिलीप शर्मा मुकेश मिश्रा और प्रमोद जी ने दिन रात एक कर के तालाब को नया स्वरूप दिया और आज 2022 में प्रतिदिन 200 लोग यहां पर आते हैं हालांकि यहां पर बीजेपी से सतीश महाना महापौर कमला पांडे राजीव जी आए और बताया कि तालाब का 1 करोड़ 80 लाख लागत से सुंदीकरण किया जाएगा
तलाब के प्रांगण में स्थापित है वेकटेश्वर मंदिर