सीएसए में रैगिंग प्रकरण की जांच शुरू

कानपुर(मनीष गुप्ता)पीड़ित छात्र की तहरीर पर लिखा गया मुकदमा 15 से 20 अज्ञात सीनियर छात्रों को बनाया आरोपित एसीपी स्वरूप नगर में जूनियर छात्रों से की बात ही ऐसे के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया विश्वविद्यालय की एंट्री रैगिंग कमेटी से भी बात सीसीटीवी फुटेज में दिखे कुछ नकाब बांधे हुए छात्र पुलिस ने छात्रों को समझाएं कानपुर सीएसए विश्वविद्यालय में हुई रैगिंग की घटना में पुलिस ने मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी है बुधवार को प्रकरण की जांच करने के लिए एसीपी रूपनगर ने विश्वविद्यालय की वेलफेयर वार रैगिंग कमेटी के साथ हॉस्टल में जाकर बाद की एसीपी ने जूनियर व सीनियर दोनों साल के छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणाम समझाएं साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा घटना बीते रविवार की रात को ही ऐसे विश्वविद्यालय के तिलक छात्रावास की है या यहां पर पहले साल के छात्र ने पुलिस से शिकायत की थी 21 नवंबर की रात को करीब 15-20 सीनियर छात्र कमरे का दरवाजा खोलने के लिए कह रहे थे जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो सीनियर छात्रों ने ईट पत्थर मारकर खिड़की के कांच तोड़ दिए कांच लगने से उसके कान व सिर में चोट आई पुलिस ने मामले में मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी है बुधवार को एसीपी बृज नारायण सिंह नवाबगंज थाना प्रभारी बीएसए के एंटी रैगिंग कमेटी व बी एस डब्ल्यू ए पी सिंह के साथ मामले की जांच शुरू की उन्होंने पीड़ित व जूनियर छात्रों से बातचीत कर उनकी पीड़ा जानी साथ ही परिसर के कुछ सीनियर छात्र नकाब से चेहरा छुपाकर हॉस्टल के बाहर मौजूद दिख रहे हैं पुलिस ने दोनों सालों के छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया( बयान )रैगिंग के नाम पर किसी भी तरह का दुर्व्यवहार अस्वीकार है या अपराध की श्रेणी में आता है दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा ऐसा ना हो सके (असीम अरुण पुलिस आयुक्त)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *