सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर सपा लाठी-डंडों से वोट नहीं मागती हाथ जोड़कर जनता से वोट मांगती है
किदवई नगर की जनता हमें 50,000 से अधिक वोट जीता कर लखनऊ विधानसभा भेजेगी
किदवई नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता मीडिया से हुए रूबरू विपक्ष पर साधा जमके निशाना अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि समाजवादी पार्टी 50,000 से ज्यादा वोट के साथ किदवई नगर विधानसभा में इतिहास रचेगी जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है जनता से प्यार से उनके आशीर्वाद से उनका दिल जीत कर अभिमन्यु गुप्ता की झोली में जनता का वोट जा रहा है हम समाजवादी लोग हैं हम लोग गोली और डंडे की बात नहीं करते हैं प्यार की भाषा में जनता से वोट मांगते हैं और हमें विश्वास है कि जनता हमें किदवई नगर विधानसभा से विधायक चुन लखनऊ को भेजेगी